Saturday, December 26, 2009

Most eligible bachelor

क्या बताऊ आप को .. ये most एलिगिब्ले bachelor हैं, में तो कहता हू लड़का हीरा है हीरा.

वैसे तो बहुत मेहनती हैं, और शादी होते ही काम धंदा भी शुरू कर देगा . और कोई काम करेगा तो दिनभर थोडी सोयेगा ..... दिनभर सोना भी बंद कर देगा.

अब आप लोग ही बताईये , शादी के बाद कोई भला जुआ खेलता हैं क्या, बस एक बार शादी हो जाये, जिम्मेदारियों का एहसास हो जायेगा उसे और जुआ खेलना भी बंद हो जायेगा

वैसे तो दिल का अच्छा हें लेकिन शराब पीके कोई होश में रहता हें क्या, बस शादी हो जाये शराब पीना और गाली गलौच करना भी बंद कर देगा.

और शादी के बाद कोई पागल ही कोठे पर जायेगा. बस शादी होजाये वहा जाना भी धीरे धीरे बंद हो जायेगा.

ऐसा लड़का रोज़ रोज़ कहा मिलता हें...तो लड़कियों के लिए special message हें ज़रा जल्दी करना वरना लाले हो जायेगा.....कही लड़का तुम्हारे हाथ से निकल ना जाये.....!!!

No comments:

Post a Comment

हिन्दी में लिखिए