Wednesday, July 29, 2009

शायरी हिन्दी - दर्द ए दिल

आँसू गिरने की आहट नही होती
दिल के टूटने की आवाज नहीं होती
गर होता उन्हें एहसास दर्द का
तो दर्द देने की आदत नहीं होती !
**********************************
लम्हें ये सुहाने साथ हो न हो
कल मे आज जैसी कोई बात हो न हो
आपकी दोस्ती हमेशा इस दिल मे रहेगी
चाहे कभी मुलाक़ात हो न हो !
********************************
प्यार कमजोर दिल से किया नहीं जाता
जहर दुश्मन से लिया नहीं जाता
दिल में है उल्फत जिस प्यार की
उसके बिना जिया नहीं जाता!
********************************
करनी है खुदा से गुजारिश तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा या फिर कभी जिंदगी न मिले।

No comments:

Post a Comment

हिन्दी में लिखिए